महापौर ने कंपोस्ट कीट केंद्र का किया निरीक्षण
भागलपुर, 15 जून (हि.स.)। भागलपुर के बाबा भूतनाथ स्थित कंपोस्ट किट का निरीक्षण शनिवार को मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह योजना 2022 से चल रही है लेकिन अभी तक इसमें कुछ विस्तार नहीं हो पाया है। इसके विस्तार के लिए भागलपुर के सभी वार्ड से गीला कचड़ा और सूखा कचड़ा को यहां लाया जाएगा और बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा इस पर काम करते हुए कंपोस्ट की तैयारी की जाएगी।
उन्होंने कहा अभी तक इस कंपोस्ट बनाने की योजना पर विस्तार से काम नहीं हो पाया है लेकिन यह जल्द शुरू हो जाएगा। सूखा कचड़ाऔर गीला कचड़ा अभी वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 13 तक के लोगों के द्वारा नगर निगम की सहायता से यहां जमा किया जा रहा है और कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है लेकिन मेयर के अनुसार पूरे भागलपुर के सभी वार्ड से ऐसा कार्य होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा