मसाढू में कटाव जारी, ग्रामीणों में भय का माहौल

 


भागलपुर, 11 सितंबर (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखण्ड अंतर्गत मसाढ़ु गाँव मे गंगा का कटाव जारी है। ग्रामीण सड़क, बिजली के पोल, पेड़ और घर कटकर लगातार गंगा में विलीन हो रहे हैं। एक सौ फिट तक ग्रामीण सड़क गंगा में विलीन हुआ तो कई घरों पर कटाव का खतरा मंडरा गया है। एक घर फिर गंगा की तेज धारा में विलीन हो गया है। देखते ही देखते एक घर गिर गया।

नया आंगनबाड़ी केंद्र भी कटाव के मुहाने पर है। जमीन कट कटकर गंगा में विलीन होता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों पहले गाँव का जलमीनार जल समाधि लिया था। जिसके बाद से 200 परिवारों के बीच पानी की समस्या आ गयी है। लेकिन कटावरोधी कार्य के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। कई घरों के लोग अपना घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर