मनाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि
भागलपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय क्षेत्र अवस्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास (डॉ अम्बेडकर कल्याण छात्रावास) संख्या तीन में शनिवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर की अध्यक्षता में मनाई गई।
मौके पर छात्रावास अधीक्षक डॉ दिनकर सहित सभी छात्रों ने अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा की बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, प्रमुख शिल्पीकार और दलितों और शोषितों के मसीहा थे। बाबा साहेब आजीवन दलितों के उत्थान के लिए संघर्षरत और प्रर्यत्नशील रहे। उनके संघर्षों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
भारत के संविधान को मूर्त रूप देने में डॉ अम्बेडकर का अतुलनीय और अग्रणी स्थान रहा था। वे सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। दलितों की स्थिति में सुधार लाने के लिए उन्होंने काफी अथक प्रयास किया और छूआछूत जैसी प्रथा को खत्म करने में उनकी बड़ी भूमिका थी।
मौके पर छात्रावास अधीक्षक ने डॉ अम्बेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हॉस्टल के छात्र गौतम कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, रोहन कुमार सहित कई अन्य अधिवासी छात्र और कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर