मनरेगा में बिना कार्य किये डकारे 11 लाख ,गबनकर्ता को ही जांच अधिकारी बना लिपा पोती की साजिश
नवादा ,20 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के मनरेगा कार्यालय रजौली में तैनात अधिकारियों की मिली भगत से इसी प्रखंड के मुरहेना पंचायत में बिना कार्य किये ही मुखिया और पंचायत समिति के द्वारा 11,68,640 रुपये का गबन किया गया है। जिसमें पंचायत रोजगार सेवक,कनीय अभियंता और तकनीकी पदाधिकारी भी शामिल हैं। मामला दिलचस्प तब बना जब आरोपित अधिकारी को ही इस योजना के फर्जीवाड़े की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया। चोर को ही जांचकर्ता बना मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया।
क्या है मामला :
आरटीआई कार्यकर्ता बिंदा प्रसाद निराला ने बताया कि मुरहेना पंचायत के भूपतपुर में कजरी पैन है। उक्त पैन में बिना कार्य कराए ही सबसे पहले पंचायत समिति के द्वारा 5 जून 2023 से लेकर 30 मार्च 2023 तक फर्जी मास्टर रोल बनाकर 6,76,410 रुपये की निकासी कर लिया गया। फिर इसी काम को सेम डेट में ग्राम पंचायत मुरहेना के द्वारा अलग अलग योजना बनाकर और फर्जी मजदूर के नाम पर 4,92,240 रुपये की राशि का गबन कर लिया गया है। जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता बिंदा प्रसाद निराला ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से इसकी शिकायत किया। उसके बाद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने कनीय अभियंता,पंचायत रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक को इस मामले की जांच का आदेश दिया। जबकि गबन का आरोप इन्ही अधिकारियों पर लगा है।
मनरेगा पीओ की भूमिका संदिग्ध :
बिंदा प्रसाद ने बताया कि जिन अधिकारियों पर राशि की गबन का आरोप है उन्हीं के जिम्मे मामले की जांच की जिम्मेवारी देकर मनरेगा की भी भूमिका संदिग्ध लगती है।और मनरेगा पीओ भी मामले को लीपापोती करने में लगे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता बिंदा प्रसाद निराला ने जांच प्रतिवेदन के विरोध में निदेशक डीआरडीए नवादा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवादा,और सचिव ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर अपने स्तर से जिओ ट्रैकिंग के आधार पर जांच करने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज त्रिवेदी ने बताया कि बिंदा प्रसाद निराला के शिकायत के बाद कनीय अभियंता इंदल पासवान को जांच के लिए भेजा गया था। जिसके बाद उन्होंने बताया कि पैन की लंबाई अधिक होने के बाद तीन अलग अलग योजनाओं के तहत उक्त पैन में सफाई का कार्य किया गया है और तीनों का अलग अलग लम्बाई और दिशा है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द