मतदाता पुनरीक्षण और चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

 


भागलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को सफल बनाने में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को शनिवार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह भागलपुर के टाउन हॉल में आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने सभी चयनित पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में मतदाता सूची का अद्यतन और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की अहम भूमिका होती है। इस जिम्मेदारी को निभाने में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया जो सराहनीय है। समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने सम्मान पाकर खुशी जताई और भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर