मजबूत, अडिग एवं दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे सरदार पटेल : संतोष कुमार

 


भागलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भागलपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जन्मदिवस के अवसर पर वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।

मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि अगर आजादी के समय सरदार पटेल देश के गृहमंत्री नहीं होते तो आज न तो हम यहां पर खड़े होते और न हीं ये भारत का मानचित्र होता। आजादी के बाद अंग्रेज इस देश को खंड-खंड करके चले गए थे। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ऐसे व्यक्तित्व हैं जो सशरीर भले ही हमारे बीच ना हों, लेकिन प्रत्येक भारतीय के मन और मस्तिष्क में उनका स्थान अक्षुण्ण बना हुआ है तथा बना रहेगा। इस मौके जिला अध्यक्ष ने देश को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, जिसमें मौजूद कार्यकर्ता ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अमरदीप साह, जिला महामंत्री योगेश पांडेय, प्रीति शेखर, कन्हाई मंडल, निरंजन साह और स्वेता सिंह ने सम्बोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा