मजदूर विरोधी कानून के खिलाफ एक्टू ने किया प्रदर्शन
Sep 23, 2024, 18:00 IST
भागलपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। जिले के के समाहरणालय गेट के समीप केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर सोमवार को ऐक्टू ने विरोध प्रदर्शन किया । उक्त प्रदर्शन भारत सरकार के द्वारा लाए गए 4 लेबर कोड कानून के विरोध में किया गया।
मौके पर ऐक्टू के जिला महासचिव सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि 4 लेबर कोड मजदूर विरोधी कानून है। इसे सरकार जल्द से जल्द निरस्त करे और इस कानून पर चर्चा करने के लिए यथाशीघ्र भारतीय श्रम सम्मेलन बुलाया जाना चाहिए। यही नहीं मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में भी वृद्धि होनी चाहिए। इस दौरान काफी संख्या में एक्टू कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर