मगही साहित्य-संस्कृति के प्रतिबद्ध विभूतियों का समारोहपूर्वक सम्मान संपन्न।
वीणा मिश्रा रचित काव्य संकलन अनकही का हुआ विमोचन
नवादा,23 जून (हि. स.)। समाजसेवी युगल किशोर मिश्र की पुण्यतिथि पर रविवार को कोशिश फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में वैसे प्रतिबद्ध विभूतियों को युगल किशोर मिश्र स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया, जो लोक भाषा मगही और जन सरोकार संस्कृति के संरक्षण के लिए लोग निष्ठापूर्वक संकल्पित हैं। यह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह शहर के बुधौल स्थित वीणापाणि उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद,कोशिश फाउंडेशन के अध्यक्ष वीणा कुमारी मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद युगलकिशोर मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए अतिथियों और साहित्यकारों श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मगही भाषा को संरक्षित करने की जरूरत है।उन्होंने मगही भाषा में सभी को संबोधित किया और कहा कि मगही और संस्कृति धरोहर की रक्षा के लिए जो भी प्रशासनिक स्तर मदद चाहिए मैं उसमें आप सभी की मदद करूंगा।आपको मेरे कार्यालय में मुझसे जुड़ा कोई काम हो तो आप आए और मगही में ही अपनी समस्या रखें मैं आपकी मदद हरसंभव करने का प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि नवादा जिला में मुझे दो बार काम करने का अवसर मिला हैं पहला कार्यकाल रजौली में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप और वर्तमान में नवादा के अपर समाहर्ता के रूप में काम करने का अवसर मिला है ।इसके पहले रजौली अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में धरोहर संरक्षण के दिशा में हमने सप्त ऋषि पहाड़ियों में से याज्ञवल्य ऋषि और लोमस ऋषि पहाड़ियों पर अवैध उत्खनन के खिलाफ वहां एकजुट हुए लोगों मदद किया और वह मामला हाईकोर्ट गया, जिसके बाद दो ऋषि पहाड़ियों को बचाने का फैसला आया हैं।
कार्यक्रम में संस्कार गीत, पारंपरिक होली, चैता, निर्गुण, प्रात काली, बारहमासा, चौमासा, मर्सिया, विषैली, सूफ़ी संगीत, झरनी, झूमर, बिरहा, पासवानी गीत इत्यादि गीतों में माहिर गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा