मगध प्रमंडल के आयुक्त ने किया इंटर विद्यालय में डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

 


नवादा,10 फरवरी(हि. स.)। नवादा जिले के रजौली इंटर स्कूल में बनने वाले डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण शनिवार को मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरबड़े ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिस्पैच सेंटर बनाने के लिए पर्याप्त जगह का गहन अवलोकन किया।उन्होंने वाहन पड़ाव एवं चुनाव कर्मियों के लिए सुरक्षित जगह की तलाश की।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापाक एवं पदाधिकारियों से भी आवश्यक जानकारी ली गयी।

आगामी चुनाव को लेकर रजौली इंटर विद्यालय में रजौली एवं हिसुआ विधानसभा का डिस्पैच सेंटर बनाया जाना है।इस डिस्पैच सेंटर से मतदान में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम एवं पोलिंग पार्टी को भी डिस्पैच किया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि डिस्पैच सेंटर में सारी सुविधा होनी चाहिए, जिसकी व्यवस्था शीघ्र कर लें।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा