भैया और बहनों के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
भागलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी के
प्रांगण में मंगलवार को भैया और बहनों के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस
प्रतियोगिता में कक्षा तृतीय से पंचम तक के लगभग 200 भैया और बहनों ने
उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला का अनुपम प्रदर्शन किया। भैया बहनों ने दीपावली की
शुभकामना, लक्ष्मी-गणेश
एवं विभिन्न प्रकार की आकृति का रंगोली बनाकर अपनी कला प्रस्तुत की।
मौके पर प्रधानाचार्य
अमरेश कुमार ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य भैया और बहनों में
रचनात्मकता, संस्कार और समाज के प्रति समर्पण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि
भारत में रंगोली सौंदर्य, आशा और परंपरा का प्रतीक है। प्रधानाचार्य ममता जायसवाल
ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से भैया बहनों के अंदर कलात्मक कौशल की वृद्धि
होती है। प्रथम स्थान आरोही प्रिया, सोनम, वर्षा, संजना, पद्मिनी, आकांक्षा
द्वितीय स्थान राजवीर कुमार, अभी यादव, सुधांशु, प्रियांशु, अक्षत ने एवं तृतीय
स्थान आदित्य राज, आर्यन राज, अनिकेत, हिमांशु, वैभव ने प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर