भीषण गर्मी में स्कूली बच्चे परेशान,किसी के नाक से निकल रहा है खून तो कई स्कूल में ही हो रहे हैं बेहोश
नवादा, 27 मई (हि. स.)।जैसे जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है वैसे वैसे स्कूली बच्चों की परेशानियां भी बढ़ गयी है ।नवादा जिले के रजौली प्रखंड के तीन विद्यालय में बच्चों के नाक से खून और बेहोश होने का मामला सामने आया है,जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने ग्रामीण चिकित्सको से दिखाकर उन्हें सुरक्षित घर भेज तो किसी को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
प्राथमिक विद्यालय हरदिया में कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्र विक्रम कुमार का नाक से अचानक खून निकलने लगा जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उसका इलाज कर उसे घर भेज दिया । दूसरा मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहदा की कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा अंशु कुमारी प्रार्थना के दौरान ही बेहोश हो गई,जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया ।वही सोमवार को प्राथमिक विद्यालय पालकी में कक्षा 1 में पढ़ने वाली सुहानी कुमारी को विद्यालय में ही नाक से खून निकलने लगा,जिससे परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है,क्योंकि इस बार गर्मी की छुट्टी नही दी गई और ऐसे में भीषण गर्मी में बच्चों का स्कूल जाना किसी खतरे से कम नही है। वहीं कई प्रबुद्धजनों ने कहा कि जिलाधिकारी नवादा को इस मामले में संज्ञान लेकर गर्मी की छुट्टी दिया जाना चाहिए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव ना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा