भाजपा ने काला दिवस के रूप में मनायी आपातकाल की वर्षगांठ
नवादा ,25 जून(हि. स.)। देश में 25 जून 1975 को कांग्रेस पार्टी नेता प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा देश आपातकाल लगाया गया था,जिसे आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नवादा में काला दिवस के रूप में मनाया गया ।
काला दिवस समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने किया एवम संचालन जिला महामंत्री सह काला दिवस कार्यक्रम के संयोजक रामानुज कुमार ने किया ।
सर्वप्रथम हिटलर कांग्रेस सरकार का खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने वाले लोक नायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। उपस्थित सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अमर रहे अमर रहे , भारत माता की जय , देश में आपातकाल लगाने वाला कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद का नारा जोर से लगाया ।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने विस्तार से इंदिरा गांधी और कांग्रेस के द्वारा लगाया गया आपातकाल के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देश के संविधान को ताक पर रख कर गैर कांग्रेसी पार्टी और राष्ट्रवादी विचार धारा वाला जनसंघ एवम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं को मीसा एक्ट के तहत जेल में बंद करने का काम किया जो घोर अपराध है , देश के संविधान को कांग्रेसियों ने बार बार अपमान किया वो चाहे शाहबानो प्रकरण हो या मनमोहन सिंह के सरकार में सांसद भवन में विधेयक को फाड़ देना हो हमेशा कांग्रेस देश में अत्याचार किया और आज राहुल गांधी संविधान को लेकर चलते है और देश को जनता से झूठा प्रचार करते है ।
कार्यक्रम के सह प्रभारी नरेश वर्मा ने भी आपातकाल को काला दिवस पर विस्तार से चर्चा किए और साथ में लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जी इंदिरा गांधी के खिलाफ जन आंदोलन और उस आंदोलन में जनसंघ जो आज भाजपा है इनके कई नेता बढ़ चढ़ भाग लिए ।अंत में जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने भी आपातकाल को क्यों काला दिवस मनाया जाता है इस पर विस्तार से चर्चा रखा ।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन
/चंदा