भाजपा के शंखनाद कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री नीतिन नवीन

 


नवादा,11 अप्रैल (हि .स.)।भाजपा आईटी के तत्वावधान में लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को भाजपा कार्यालय नवादा में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन मैं संवाद कार्यक्रम के महत्व पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि शंखनाद कार्यक्रम की उपयोगिता तथा उपाध्ययिता व्यवस्था को बेहतर बनाने में मिल का पत्थर माना जा सकता है।

अनमोल सोवित प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया बिहार, भारतेन्दु मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा का डिजिटल युवा साथियों को मार्गदर्शन मिला। अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष श्री जितेंद्र पासवान ने की । सोमेश पाण्डेय प्रदेश सहसंयोजक आईटी सेल बिहार ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि शेखर क्षेत्रीय प्रभारी, जिला संयोजक सोशल मीडिया गोलू कुमार , जिला आईटी सेल राहुल कुमार सिन्हा उपस्थित थे। शंखनाद कार्यक्रम को ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच भी करने का संकल्प लिया गया।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा