भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी एवं कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया

 


नवादा, 21 दिसम्बर(हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को नवादा के प्रजा तंत्र चौक पर तृण मूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंका गया।पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितिनंदन सिंह ने किया ।सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी ने जोरदार नारेबाजी की ।

किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितिनंदन सिंह ने कहा कि किसान का बेटा जो आज संवैधानिक पद पर है उनका अपमान करना राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी को महंगा पड़ेगा । हम नवादा में भाजपा के कार्यक्रता अभी पुतला दहन कर रहे है अगर राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी देश की जनता माफी मांगे नहीं तो हम धरना प्रदर्शन भी करेगे ।

भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि आज देश के संसदीय इतिहास में बहुत ही शर्मनाक हरकत टी एम सी सांसद के द्वारा किया गया है , राज्यसभा के सभापति सह देश का उपराष्ट्रपति जो किसान का बेटा है उनका मिमिक्री कर मजाक उड़ाया गया है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा वीडियो बनाना बहुत ही गलत बात है ।

तीन राज्य की हार से इंडी गठबंधन हताश है , आने वाला 2024 के लोक सभा चुनाव में देश की जनता इनको हरा कर यह अपमान का बदला लेगी । हम नवादा भाजपा सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के इस गन्दी हरकत का घोर निन्दा करता हूं और देश की जनता से दोनो को माफी मांगने का मांग करता हूं।

पुतला दहन कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना , लोकसभा संयोजक विनय कुमार सिंह , जिला महामंत्री विजय पांडेय , जिला उपाध्यक्ष सह संयोजक नवादा विधान सभा अरविंद कुमार गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान , किसान मोर्चा महामंत्री संतोष कुमार , उपाध्यक्ष कामदानी सिंह , मंडल अध्यक्ष बिपिन कुमार , हर्षिकेश महतो , तेजस सिन्हा , अवनीकांत भोला ,राहुल सिन्हा , मनोज पचड़ा , राधेश्याम चौधरी , शंकर लोहार , विभाकर मुन्ना , महावीर चंद्रवंशी , महेश फूही, मुकेश महतो , अजय प्रसाद , राहुल कुमार इत्यादि कार्यक्रता उपस्थित रहें ।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा