भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया वीर बाल दिवस
भागलपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुरु गोविंद सिंह के दो साहिबजादों की कुर्बानी के दिन मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भागलपुर में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया। उसके बाद गुरुद्वारा में माथा टेकने और गुरुबानी के शबद-कीर्तन का पाठ एवं गुरु का अटूट लंगर वितरित, गुरु की जीवनी पर एवं साहिबजादे के बलिदान पर प्रकाश डाल कर शहर की परिक्रमा भी की गई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वीर बाल दिवस की जानकारी भारत के युवाओं में देश भक्ति का जोश भरेगी तथा युवा इससे प्रेरित हो कर देश सेवा के लिए मानसिक और शारीरिक तौर से तैयार होंगे। धर्म की रक्षा एवं मातृभूमि की सेवा को समर्पित आपकी गौरवमयी गाथा चिर काल तक हम सभी को प्रेरित करती रहेगी। देश औऱ विरासत दोनों एक साथ मोदी जी के कार्यकाल में आगे बढ़ रहा है।
एम एल सी डॉ एनके यादव ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहबजादों की वीरता एवं आदर्श लाखों लोगों के प्रेरणास्त्रोत हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पिछली किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था। लेकिन जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई है तब से सरकार ने सिखों के साथ भाईचारिक सांझ बढ़ाने के कई प्रयास किए है और कई ऐसे काम किए हैं जो पिछली किसी सरकार ने नहीं किए।
भाजपा मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की आज के दिन को वीर बाल दिवस घोषित करके पीएम मोदी ने मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा हेतु गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों सुपुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को सार्थक किया है। इस मौके पर गुरुद्वारा में मुख्य रूप से नभय चौधरी, रोहित पांडेय, बंटी यादव, कन्हाई मंडल, रोशन सिंह, मनीष दास, राजेश टंडन, विनोद सिन्हा, अश्विनी जोशी मौन्टी, निरंजन चंद्रवंशी, ई श्रीकांत कुशवाहा, भागलपुर गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार तजेंद्र सिंह, सचिव सरदार बलबीर सिंह, आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा