भागलपुर से अयोध्या के लिए 4 मार्च को रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन
भागलपुर, 02 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को भागलपुर क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
उन्होंने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। वहीं उन्होंने भागलपुर के सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कर्मियों को लगन से पार्टी के प्रति जुड़ने की बात कही।
भागलपुर इकाई के जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने बताया कि भागलपुर स्टेशन से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को रवाना हो रही है। जो शाम 4:40 पर यहां से प्रस्थान करेगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में 1334 लोग श्री राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान बिहपुर भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, आलोक सिंह बंटू, भागलपुर जिला इकाई के जिला अध्यक्ष संतोष शाह के अलावा कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द