भागलपुर लोकसभा के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बने अजीत शर्मा
भागलपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। आईएनडीआईए गठबंधन से भागलपुर लोकसभा के लिए कांग्रेस पार्टी के अजीत शर्मा उम्मीदवार होंगे। अजीत शर्मा वर्तमान में भागलपुर से कांग्रेस विधायक हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भागलपुर से अजीत शर्मा, कटिहार से तारीक अनवर और किशनगंज से मोहम्मद जावेद को टिकट मिला है। विशेषकर भागलपुर लोकसभा सीट को लेकर काफी दिनों से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। इसके बाद कांग्रेस ने भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट दिया। टिकट मिलते ही अजीत शर्मा के आवास पर महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ खुशी जाहिर किया।
नगर विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने टिकट मिलने के बाद कहा कि भागलपुर सीट पर कोई संशय नहीं था। टिकट को लेकर जनता की आवाज लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने सुनी। इसके बाद विश्वास जताते हुए कांग्रेस ने भागलपुर लोकसभा से हमें टिकट दिया है। अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर का विकास बांकी है। जीतने के बाद भागलपुर में विकास की गंगा बहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा