भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पकड़ा मोबाइल चोर
May 23, 2024, 17:26 IST
भागलपुर, 23 मई (हि.स.)। भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में लोगों ने गुरुवार सुबह एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा। ट्रेन पकड़ने के लिए राजेश कुमार रेलवे स्टेशन परिसर में सोया हुआ था। तभी मो अफजल नामक चोर ने उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया। उनके बगल में लेटे प्रदीप कुमार ने उस चोर को दबोच लिया। राजेश अपने घर लैलख ममलखा जाने वाला था।
जैसे ही सभी ने मिलकर चोर को पकड़ा तभी मो. अफजल ने उस मोबाइल को फिल्मी स्टाइल में किसी अन्य लड़कों को दे दिया। पूरे स्टेशन परिसर पर काफी हंगामा हुआ और चोर की जमकर धुनाई हुई। बहरहाल मोबाइल चोर को अग्रतर कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने अपने हिरासत में ले लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा