भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने मोबाइल चोर काे पकड़ा
भागलपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा के मार्गदर्शन और असीम कुमार कुल्लू मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ मालदा की देखरेख में मालदा डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अपने सतर्क प्रयास जारी रखे हुए है। इसी क्रम में भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में संयुक्त निगरानी के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा। आरपीएफ कर्मियों को अपनी ओर आते देख, उस व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन तुरंत उसका पीछा किया गया और उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने स्टेशन परिसर में यात्रियों से दो मोबाइल फोन चुराने की बात कबूल की। तलाशी लेने पर, उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के दो पुराने और इस्तेमाल किए हुए मोबाइल फोन बरामद हुए। वह व्यक्ति बरामद मोबाइल फोन के लिए कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण या वैध मालिकाना दस्तावेज़ पेश नहीं कर सका। जब्त किए गए मोबाइल फोन का कुल अनुमानित मूल्य 40,000 हजार रुपया है। पकड़े गए व्यक्ति को, जब्त किए गए मोबाइल फोन के साथ, आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सरकारी रेलवे पुलिस, भागलपुर को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर