भागलपुर में वृद्ध की मौत

 




भागलपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा क्षेत्र में सोमवार को शौच करने गए एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत धसना गिरने से हो गई। मृतक की पहचान रानी दियारा क्षेत्र के रहने वाले चंद्र मंडल के रूप में हुई है।

मृतक के भतीजे ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वह सुबह शौच के लिए गंगा किनारे गये थे। आज अचानक धसना गिरने से उनकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंद्र मंडल किसानी का काम किया करते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा