भागलपुर में बाढ़ प्रभावितों की समस्याओं को लेकर मुखिया संघ की बैठक

 




भागलपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज में मंगलवार को बाढ़ प्रभावितों की समस्याओं को लेकर मुखिया संघ की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भीरर्खुद पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने किया। बैठक में बाढ़ प्रभावितों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन ने मुआवजा नहीं दिया है। जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से मांग किया गया कि सुलतानगंज के मसदी पंचायत सहित अन्य पाचायतों के बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकार अविलंब मुआवजा दें।

इस दौरान गनगनिया मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल, महेशी मुखिया प्रतिनिधि आनंद कुमार, खैरिया मुखिया अनिल मंडल, मसदी मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार, नयागांव मुखिया संजीव कुमार विधान, पंचायत समिति सदस्य राजेश विंद, नवादा मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर