भागलपुर में धूमधाम से मनाई गयी भगवान महावीर की जयंती
Apr 21, 2024, 18:15 IST
भागलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। श्री दिगम्बर जैन समाज भागलपुर के द्वारा रविवार को भगवान महावीर जयंती महोत्सव धूमधाम से मनायी गयी, जिसको लेकर आज शहर में शोभायात्रा जुलूस कोतवाली चौक जैन मन्दिर से निकाली गई। जिसमें शहर के जैन समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए।
भगवान महावीर को 108 कलश से महाअभिषेक किया गया। सुनील जैन ने बताया कि इस महावीर जयंती पर पूजा पाठ के अलावे प्रसाद और भंडारा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। उनके रहने खाने की भी व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा