बेटे को बचाने पिता ने लगाई तालाब में छलांग ,दोनों की हुई मौत

 


नवादा ,10 नवम्बर (हि. स.)।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के चमोथा गांव के बधार में स्थित तालाब में अपने तीन वर्ष के पुत्र विपुल को बचाने के लिए पिता सरजन राजवंशी ने तालाब में छलांग लगा दिया।जिससे पिता-पुत्र दोनों की डूबने से मौत हो गई। तालाब के मेड़ पर बेटे और पति की डूबने की दृश्य को देखकर सरजन की पत्नी चीखने-चिल्लाने लगी। जिसके बाद तालाब के आसपास में खेतों में काम करने वाले महिला की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर भागते दौड़ते तालाब के नजदीक पहुंचे तो देखा कि दोनों पिता पुत्र पानी में डूबे हुए हैं।जिसके बाद किसानों ने आनन-फानन में दोनों को निकाला और सदर अस्पताल नवादा के लिए तुरंत चल दिए।

सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने दोनों पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया।दोनों की मौत की खबर सुनने के बाद सरजन की पत्नी और उसके पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि मृतक थाना क्षेत्र के धमनी गांव के चंद्रिका राजवंशी के पुत्र सरजन राजवंशी था। अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 4 महीने से तालाब पर रहकर मछली का निगरानी कर रहा था। यह तालाब मुरहेना गांव के रहने वाले विजय साव का बताया जा रहा है।धमनी गांव के लोगों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उनके घर के आसपास के उनके सभी संबंधित सभी रोने चिल्लाने लगे। कहने लगे दीपावली के धनतेरस के दिन भगवान ने यह कैसा दुख का पहाड़ हम लोगों के परिवार पर गिरा दिया है।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा