बीसीएल सीजन 2 का हुआ आगाज, मिरजान किंग ने बूढ़ानाथ को सात विकेट से किया पराजित

 






भागलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में मंगलवार को बीसीएल सीजन 2 का उद्घाटन मैच मिरजान किंग ने बूढ़ानाथ को सात विकेट से पराजित किया। बूढ़ानाथ की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बूढ़ानाथ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए। बूढ़ानाथ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुभव सिंह ने 49 गेंद पर 58 रनों की पारी खली। सूर्यवंश ने 27 रनों का योगदान दिय। अमित कुमार ने नाबाद 25 रन बनाए।

मिरजान किंग की ओर से गेंदबाजी में विवेक आनंद ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए बूढ़ानाथ की कमर तोड़ दी और चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। गोविंदा, सचिन और बिहारी ने क्रमश: एक-एक विकेट लिए। 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिरजान किंग की टीम ने तीन विकेट पर 18.4 ओवर मैं 126 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया। मिरजान किंग की ओर से बल्लेबाजी में बासुकीनाथ ने 38 रन बनाए। जबकि सचिन कुमार ने नाबाद 45 और बिहारी लाल शर्मा ने नाबाद 25 रनों का मैच विनिंग पारी खेली। बूढ़ानाथ की ओर से गेंदबाजी में राजेश भारती, दिव्या राहुल और सत्यजीत कुमार ने क्रमश: एक-एक विकेट लिए। शेष गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए। आज के मैन ऑफ द मैच मीरजान किंग के सचिन कुमार रहे। निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर मनोज कुमार और अनिल गुप्ता थे। स्कोरिंग की भूमिका में शिवम कुमार और अंकित अमृत राज थे। कॉमेंटेटर की भूमिका में मिलिंद गुंजन और राहुल कुमार थे। कल सुबह का मैच चंपानगर वॉरियर वर्सेस तिलकामांझी फाइटर के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच घंटाघर चैंपियंस वर्सेस बरारी दबंग के बीच खेला जाएगा।

इसके पूर्व बीसीएल सीजन 2 का रंगारंग आगाज सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में हुआ। चीफ गेस्ट के तौर पर डॉ गौरव कुमार मिश्रा (लॉ एंड आर्डर डीएसपी, भागलपुर) मौजूद थे। उन्होंने फीता काट कर टूर्नामेंट आरंभ किया। यह टूर्नामेंट भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर जय नारायण कुमार (डीएसओ), विजय कुमार यादव, सुड्डू साईं (पूर्व महानगर अध्यक्ष जदयू), डॉ जयशंकर ठाकुर, फारूक आजम, रूपा देवी (वार्ड नंबर 46 की पार्षद), नसर आलम और मोहम्मद सदीक हसन मौजूद थे। हैप्पी वैली के बच्चों के द्वारा नृत्य कार्यक्रम कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा