बिहार के सभी लोकसभा के 40 सीटों पर होगी एनडीए की जीत:जीवेश मिश्रा

 


नवादा, 4 फरवरी(हि. स.)। नवादा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन , लोकसभा चुनाव कार्यालय का उदघाटन रविवार को पूर्व मंत्री सह बिहार भाजपा लोक सभा प्रवास योजना के संयोजक जीवेश मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया ।मुख्य रूप से चुनाव कार्यालय उदघाटन में जिला अध्यक्ष अनिल मेहता , जिला प्रभारी राजेश चंद्रवंशी , सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह , लोक सभा संयोजक विनय कुमार सिंह , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू ,विधायक अरुणा देवी , पूर्व अध्यक्ष प्रो विजय कुमार सिन्हा , निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना सहित सैकड़ों कार्यक्रता उपस्थित रहे ।

भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता एवम उपाध्यक्ष नरेश वर्मा के संचालन में जिला कोर कमिटी व नवादा के पांचों विधान सभा कोर कमिटी का बैठक हुई। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने एवम पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर चर्चा किया गया ।

जिवेश मिश्रा ने अपने विचार में कहा की हम लोग 2024 में पूरे तन - मन से राजग गठबंधन के साथ चुनाव में लड़ेंगे और नवादा लोकसभा सहित बिहार का 40 में 40 सीट जीतकर फिर नरेंद्र मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाना है ।

नवादा भाजपा के पांचों विधान सभा के प्रभारी का घोषणा जीवेश मिश्रा ने किया जिसमे रजौली विधान सभा प्रभारी सतीश सिन्हा , हिसुआ विधान प्रभारी नरेश वर्मा , नवादा विधान सभा प्रभारी प्रिय रंजन श्री निवास , गोविंद पुर विधान सभा प्रभारी विजय पांडेय , वारिसलीगंज विधान सभा प्रभारी शैलेंद्र सिंह को बनाया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार संजय

/चंदा