बिहार के विकास के लिए कलाधर मंडल जी को जिताएं- चिराग पासवान

 


पूर्णिया 7 जुलाई (हि. स.)। पूर्णिया के रुपौली विधानसभा को लेकर एक बड़ी जनसभा रुपौली हाई स्कूल में हुई। इस जनसभा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तथा जीतन राम मांझी पहुंचे। इस जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हमारी एनडीए की सरकार एक मजबूत तथा लगातार विकास करने वाली सरकार है। हम लोग मिलकर बिहार के विकास के लिए तत्पर हैं। इस चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी कलाधर मंडल जी को जिताकर यहां की बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार को मजबूत करेंगे तो हमारा विकास का लक्ष्य आगे बढ़ सकेगा।

इस मौके पर जीतन राम माझी ने कहा की विपक्षी लोग क्या काम करते हैं और क्या जंगल राज चलाते है यह सब को पता है ।जंगल राज से दूर रहने के लिए एनडीए की सरकार को मजबूत करना जरूरी है । हम लोग लगातार बिहार के विकास के बारे में सोचते हैं और विपक्ष के लोग बिहार के विनाश के बारे में सोचते हैं ।भ्रष्टाचार से दूर रहकर बिहार के लिए सभी लोग आगे बढ़े और रुपौली से कलाधर मंडल को तीर छप पर वोट देकर विजयी बनाएं ।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा