बिना कोडिंग वाले ई-रिक्शा चालाक हो जाएं सावधान, भरना होगा जुर्माना

 




भागलपुर, 06 मई (हि.स.)। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर सभी ई-रिक्शा को एक कोड दिया गया है।

कोड के तहत ही ई-रिक्शा चालक अपने निर्धारित रूट पर की ई-रिक्शा चलाएंगे। इसको लेकर भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि लगभग चार हजार ई-रिक्शा में कोडिंग हो गया है। बांकी बच्चे हुए ई-रिक्शा चालक 3 दिन के अंदर चालक अपने-अपने रूट का कोडिंग करवा लें नहीं तो जुर्माना के साथ ई-रिक्शा को जप्त कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/गोविन्द