बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अररिया,16 दिसम्बर(हि.स.)।
स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को जागरण कल्याण भारती,जस्ट राईट फाॅर चिल्ड्रेन नई दिल्ली के तत्वावधान में सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों के बीच जनसंवाद कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बाल विवाह मुक्त, मानव तस्करी मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल यौन शोषण मुक्त अररिया जिला बनाने हेतु बालिका राजकीयकृत उच्च विद्यालय के बच्चियों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य युगेश झा ने किया।वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला अतिरिक्त थानाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी उपस्थित बच्चों को बाल विवाह होने से नुकसान के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती ने किया और बच्चों से अपील किया कि यदि किसी बच्चों को असुरक्षित महसूस करते हैं तो तुरंत आप 1098 और 112 पर फोन करें। नाम गोपनीय रखा जायेगा।
क्रार्यक्रम को सफल बनाने में जागरण कल्याण भारती के दीपक कुमार पासवान, स्कूल के शिक्षक प्रकाश कुमार झा, शौकत हरात, निशार अहमद मिस्टी शांडिल्य, मुफिउद्दीन रहमान, भजुहर प्रसाद, जय कुमार मेहता, सईद वसूली, इशार आलम एवं स्कूल के बच्ची दृष्टि कुमारी, खुशी कुमारी, आस्था कुमारी, रानी कुमारी, अनुष्का कुमारी एवं महिला थाना के पदाधिकारी पूजा कुमारी, शबाना खातून, अनुभा कुमारी ने अहम भूमिका निभाई |
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर