बायसी अनुमंडल में अमौर प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

 




पूर्णिया, 22 जून (हि. स.)। पूर्णिया का सबसे ज्यादा बाढ़ ग्रसित इलाका बाय सी अनुमंडल का अमर एवं रोता क्षेत्र धीरे-धीरे बाढ़ प्रभावित होता जा रहा है। लोगों की परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।

नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण अमौर प्रखंड क्षेत्र के नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे नदी के किनारे बसे लोग काफी परेशानी में हैं तथा सहमे हुए हैं। लोगों को बाढ के बढ़ने कीचिंता सताने लगी है ।

जानकारी के अनुसार सामने आई है परमान नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांव के लोग काफी भयभीत तथा डरे एवं सहमे हुए हैं। इन गांव में खासकर मैनापुर, आधांग गैरिया, बिजलिया, कदगमा, परसराई ,किस्मत नगर ,ढरिया, सिंघिया, पलसा एवं बेलगाछी गांव आते हैं। कनकई नदी में भी जलस्तर काफी बढ़ता जा रहा है ।कनकई नदी के किनारे बसे गांव जिनमे चौका, पेठान टोली, सिमलिया बाबन डोभ, रंगरैैैया लाल टोली ,हरिपुर, खारी मुर्गी टोला के लोग दहशत में हैं। अमौर के अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने कनकई नदी में जलस्तर बढ़ने का निरीक्षण कर जायजा लिया।

अंचल अधिकारी ने ज्ञानडोभ, हरिपुर ,रंंगरेया लाल टोली गांव का निरक्षण किया । उन्होंने बताया कि अभी नदियों का जलस्तर बढ़ा है परंतु स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहां की नदियों में जलस्तर बढ़ता जा रहा है इसलिए लोग नदी में स्नान करने से परहेज करें।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा