बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश, सात बाईक के साथ पांच गिरफ्तार
भागलपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी, छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। हाल के दिनों में शहरी क्षेत्रों में बाईक चोरी की घटना में बढ़ोतरी को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम एवं डी०आई०यू० के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचनाओं के आधार पर चोरी की गई 07 बाईक बरामद किया गया तथा 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में तिलकामांझी थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज की गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछ-ताछ की जा रही है। न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तिओं में मिथलेश कुमार यादव, पांडव कुमार यादव, सौरभ कुमार, मो० बादल और मो० रिजवान शामिल है। मो० बादल का आपराधिक इतिहास रहा है।
अजय कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में शंभू पासवान थानाध्यक्ष तिलकामांझी थाना, अभय शंकर थानाध्यक्ष बरारी थाना, रंजीत कुमार प्रभारी डी०आई०यू०, सुशील राज, डी०आई०यू० सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल तिलकामांझी एवं बरारी थाना शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर