बाइक गैराज में आगलगी, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख
Jun 13, 2024, 15:10 IST
नवादा ,13 जून(हि .स.)।नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के बड़राजी बाजार में गुरुवार को एक बाइक गैराज में आग लग जाने से लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। गेराज के मालिक ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बड़राजी बाजार में स्थित मुकेश सर्विस सेंटर में गुरुवार अचानक आग लग जाने से गैराज में रखे सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कौआकोल थाना को दिए जाने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा