बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और हमले अक्षम्य और निंदनीय:प्रवीण कुमार

 


अररिया 22 दिसम्बर(हि.स.)। महजबी कट्टरपंथी ताकतों द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर बीते एक सफ्ताह से जारी हिंसा हमले अत्याचार, मठ मंदिरों में तोड़फोड़,महिलाओं के साथ बलात्कर की घटना को राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने अक्षम्य कृत्य बताया।उन्होंने इसे बड़ी साजिश का हिस्सा करार देते हुए घटना की कड़ी निंदा की और भारत में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।

फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बातचीत के दौरान ये बातें कही।

प्रदेश अध्यक्ष कुमार ने बांग्लादेश में जारी विभत्स दर्दनाक कृत्य पर रोक लगाने के साथ हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार सहित यूएनओ से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। साथ ही जारी हिंसा को अलग अलग देशों में हिंदुओं की सफाए करने की साजिश का हिस्सा बताया।

उन्होंने बंगलादेश में हिन्दू बौद्ध एवं अन्य अल्पसंख्यक की सुरक्षा पर जोड़ देते हुए कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि इन्हें सिर्फ गाजा, फिलस्तीन और तुर्की की चिंता है।लेकिन बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार उन्हें नहीं दिख रही।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेताओ द्वारा हिंदुओं पर हो रहे हिंसा और हमले रोकने के लिए जिक्र तक नही करना,उनकी हिन्दू विरोधी मानसिकता और चेहरा को उजगार करता है। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने मामले पर भारत सरकार से भारत और बांग्लादेश की 4096 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा और अधिक मजबूत करने पर बल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर