बहन की बरामदगी को लेकर चक्कर लगा रहा है एक भाई
भागलपुर, 31 मार्च (हि.स.)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिट्टी के रहने वाले अरविंद पासवान की छोटी बहन कुमारी बीते 18 मार्च से लापता है, जिसको लेकर भाई अरविंद पासवान थाना से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहा है लेकिन पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है।
थाना में मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन पुलिस के द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसको लेकर पीड़ित लगातार वरीय पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा भी कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन बहन के नहीं मिलने के कारण पूरा परिवार परेशान है।लोगों का कहना है कि गांव के ही बिरजू चौधरी के परिवार के द्वारा बहला फुसलाकर लड़की को अगवा किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा