बस से कुचल कर युवक की मौत

 


नवादा, 7 जनवरी(हि. स.)।नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के सरौनी मोड़ के समीप बस की चपेट में आने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन में कोहराम मच गया। मृतक युवक पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी अनूप यादव का 30 वर्षीय पुत्र पिंटन कुमार है।

पिंटन किसी काम से सरौनी गांव गया हुआ था, तभी लौटने के क्रम में वह सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा