बढ़ते ठंड को लेकर एसडीएम ने रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर किया कंबल का वितरण

 


अररिया, 21 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने बढ़ते ठंड के प्रकोप को लेकर रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रविवार शाम जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर घूमकर एसडीओ के द्वारा कंबल का वितरण किया गया।

पछुआ हवा के साथ हाड़ मांस कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच कंबल वितरण से ठंड से ठिठुर रहे लोगों को काफी राहत मिली और प्रशासन के इस पहल की सबों ने सराहना की।एसडीएम ने ठंड को लेकर नगर परिषद प्रशासन को ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर समुचित रूप से अलाव की व्यवस्था करने के भी दिशा निर्देश दिए गए।

एसडीएम के द्वारा असहाय,गरीब और वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया गया।उन्होंने ठंड से बचाव को लेकर गरीब निःसहायों को आवश्यक सुझाव भी दिए।साथ ही आश्रय स्थल में ठहराव को लेकर समुचित प्रबंध होने की जानकारी दी।

उल्लेखनीय हो कि तीन दिनों से फारबिसगंज सहित इसके आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है,जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो चला है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर