बच्चों को खिलाई गई कृमि मुक्ति दवाई
भागलपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले के प्रखण्ड जगदीशपुर के सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्र में 1 साल से 19 साल के बच्चों को दवाई खिलाई गई। जिस बच्चे। ने आज दवाई नहीं लिया उन्हें अब 11 सितंबर को दिया जाएगा।
प्रखंड जगदीशपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बी पी मंडल ने मध्य विद्यालय जगदीशपुर में बच्चों को दवाई खिलाते हुए किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक विनय उपाध्याय, लेखापाल संजय कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शाहिना खातून, नोडल शिक्षक बिन्दु कुमारी सहित शिक्षक अभिनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, राहुल कुमार, प्रतिमा मिश्रा, अंजुम रागीब अहसन, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, कौशिल्या, भारती कुमारी के साथ सभी छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर