बच्चे पढ़ने जाते हैं विद्यालय, प्रिंसिपल मैडम मंगवाती है चाय
भागलपुर, 03 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर के पुलिस लाइन स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पुलिस लाइन नगर निगम क्षेत्र स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति कुमारी के द्वारा विद्यालय के बच्चों को चाय लाने विद्यालय से बाहर भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रिंसिपल मैडम ने वर्ग 6 में पढ़ने वाले दो बच्चों को चाय लाने के लिए दुकान भेज दिया। वहीं जब पत्रकार की नज़र चाय दुकान के समीप खड़े दोनों बच्चों पर पड़ी तो पीछे जाने पर बच्चों ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल मैम ने चाय लाने के लिए भेजा है। चाय लेने के बाद बच्चे वापस स्कूल मैडम के पास पहुंचे।
जब प्रिंसिपल से पूछा गया कि उन्होंने बच्चों को चाय लाने के लिए स्कूल टाइम में क्यों भेजा। तब उनकी बोलती बंद हो गई और वह झूठ बोलने लगी कि उन्होंने बच्चों को चाय लाने नहीं भेजा। वहीं बच्चा साफ तौर पर बोल रहा है कि ज्योति मैडम ने चाय लाने के लिए बोला था।मैडम बच्चों की बात से इंकार करती नजर आई।
उल्लेखनीय है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अपर सचिव के के पाठक के द्वारा लगातार शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी को लेकर लगातार आदेश जारी किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां केके पाठक स्कूल में बच्चों की शिक्षा को लेकर लगातार सजग हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है कि बच्चे अच्छे से पढ़ें। वहीं स्कूल नहीं आने वाले बच्चों का स्कूल से नाम भी काटा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा