फुलकाहा पुलिस ने फरार चल रहे गांजा तस्कर अजय यादव को किया गिरफ्तार

 


अररिया, 24 दिसम्बर(हि.स.)।

जिले की फुलकाहा थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक साल से फरार चल रहे अभियुक्त अजय यादव को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या-11 निवासी अजय यादव पिता बाबू नंद यादव पिछले एक साल से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।अजय यादव के खिलाफ गांजा तस्करी को लेकर फुलकाहा थाना में कांड संख्या 212/24, दिनांक 28 दिसंबर 2024 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20 (बी) (ii) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि अजय यादव लक्ष्मीपुर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उसके घर के पास से गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर