फुटकर विक्रेताओं के समस्याओं को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल
बेगूसराय, 17 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर फुटपाथ विक्रेता संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर से मिला। सदस्यों ने फुटकर विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि भागलपुर व्यवसाय और पर्यटन का बड़ा क्षेत्र है,जहां दस हजार से अधिक फुटकर विक्रेता विभिन्न स्थलों पर अपना रोजगार चला कर जीवन यापन करते हैं। वर्ष 2019 में ही तत्कालीन आयुक्त और जिलाधिकारी श के द्वारा घोषणा किया गया था कि फुटकर विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराया जाएगा। इस के लिए नगर निगम की ओर से पहल भी प्रारंभ किया गया था। कुछ जगहों पर वेंडिंग जोन बनाए गए हैं, लेकिन इसका समुचित प्रबंधन नहीं नहीं होने के कारण फुटकर विक्रेताओं को तरह-तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती है।
समिति की ओर से यह आग्रह किया गया कि फुटकर विक्रेताओं के लिए समुचित और सुविधाजनक व्यवस्था बनाया जाए। शहर की आर्थिक वृद्धि में इन विक्रेताओं का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है। दस हजार से अधिक परिवार इससे जीवन यापन करते हैं। इसलिए जितनी ही अच्छी व्यवस्था उनके लिए होगा, शहर उतना ही गतिशील होगा और शहर का विकास होगा।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष तकी अहमद जावेद, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, महासचिव संजय कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष जयंत जलत, शंकर राय, सूरज कुमार राय, टुनटुन कुमार, पिंटू कुमार, मो आजाद कुमार आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर