फाइलेरिया की दवा खाने से दर्जनों बच्चे बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

 


भागलपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार ठाकुरबाड़ी स्थित मध्य विद्यालय उर्दू बाजार स्कूल के कई बच्चे शनिवार को फाइलेरिया की दवा खाने के बाद बीमार हो गए। विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय लोगों के मदद से सभी बीमार बच्चों को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही सभी अभिभावक स्कूल पहुंच गए। इस दौरान अभिभावकों में काफी आक्रोश देखा गया। देखते ही देखते विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई है। उधर दूसरी ओर बच्चों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में चिकित्सक भी लगे हुए हैं। कई बच्चों ने बताया कि स्कूल में फाइलेरिया की दवा दी गई थी। उसके बाद हम लोग बीमार हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा