फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए राउंड की तैयारी तेज
Jan 20, 2026, 17:40 IST
कटिहार, 20 जनवरी (हि. स.)। जिला प्रशासन ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक औषधि प्रशासन (एमडीए) राउंड की तैयारी तेज कर दी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए राउंड के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया गया ताकि लक्षित आबादी तक दवा का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जा सके। पिरामल फाउंडेशन द्वारा सरकार को सहयोग प्रदान करने की बात कही गई है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने स्तर पर माइक्रोप्लानिंग, जन-जागरूकता, सामुदायिक सहभागिता तथा निगरानी व्यवस्था को मजबूत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह