फाइनेंस कंपनी ने छह सौ महिलाओं को लगाया करीब तीन करोड़ रुपए का चुना, रातों-रात कंपनी हुई फरार

 


भागलपुर, 09 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फर्जी लोग घूम घूम कर लोगों से पैसा ठगने का काम कर रहे हैं । यह फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी अभी तक छह सौ से ऊपर लोगों को चूना लगा चुकी है। फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फर्जी ठग कर्मियों ने अभी तक सैकड़ो महिलाओं को पैसठ हज़ार रुपये लोन देने की बात कह कर पांच- पांच हजार रुपये करके ठगी कर गायब हो चुके हैं।

इस ठगी की शिकार सैकड़ो महिलाओं ने गुरुवार को इशाकचक थाने का घेराव किया। महिलाओं ने कहा कि फर्जी फाइनेंस कंपनी के लोग हमलोगों से पांच हज़ार रुपये करके लिए और मोटी रकम लोन देने का सपना दिखा कर रातों-रात पैसे लेकर फरार हो गई। उधर इशाकचक थाने की पुलिस ने जिस मकान में अवैध रूप माइक्रोफाइनेंस कंपनी चल रही थी। उसके मकान मालिक को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है और पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा