प्रशिक्षु पुलिस जवान को लेकर पासिंग पैरेड का आयोजन
भागलपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। जिले के नाथनगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (सीटीएस) में शनिवार को पासिंग पैरेड का आयोजन किया गया। बिहार के विभिन्न जिलों से आए 1242 सिपाहियों का लगभग एक साल का प्रशिक्षण संपन्न होने पर पासिंग आउट पैरेड का आयोजन किया गया।
इस दौरान पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद के द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण प्राप्त किए जवान आज परेड के बाद बिहार के विभिन्न जिलों में अपना योगदान देंगे। पासिंग आउट पैरेड के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, कटिहार बीएमपी के कमांडेंट दिल नवाज अहमद सहित सीटीएस के प्राचार्य मिथिलेश कुमार मौजूद थे।
प्रशिक्षण प्राप्त किए जवानों के घर वाले भी काफी संख्या में परेड को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर सीटीएस के प्राचार्य ने बताया कि जवानों को विशेष तौर पर इस बार प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें भीड़ के द्वारा पुलिस पर हमले किए जाने के स्थिति में उपद्रवियों से और अपराधियों से किस तरह से निपटना है। इसको लेकर प्रशिक्षण कराया गया है। कराटे की भी ट्रेनिंग दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा