प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घटा भाव : गोपाल मंडल
May 8, 2024, 17:57 IST
भागलपुर, 08 मई (हि.स.)। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से बड़ा बयान दे डाला है। गोपाल मंडल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाव घटा है। जिस तरह एनडीए बिहार में 40 में 40 सीटों पर जीत का दावा कर रही है वह संभव नहीं है।
गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में एनडीए को अधिक से अधिक 32 सीटें आएंगी। भागलपुर लोकसभा के बारे में पूछे जाने पर गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू सांसद और प्रत्याशी अजय मंडल ने मुझे चुनाव में पूछा तक नहीं। वहीं लालू यादव द्वारा मुस्लिम को आरक्षण दिए जाने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि यह चुनाव के बाद पता चल जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द