प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भागलपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर तथा मध्य विद्यालय जगदीशपुर में विक्रम तथा प्रज्ञान रोवर का मॉडल निर्माण कर चांद पर उतरने का काल्पनिक चित्रण किया गया साथ ही रंगोली, चित्रांकन, भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
इस अवसर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि यह दिवस युवा में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षक बिन्दु कुमारी, अंजुम रागीब अहसन, नीरज कुमार, नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, राहुल कुमार वार्डेन सपना कुमारी शिक्षिका फूल कुमारी, शारिका निगार, छात्र- छात्रा मिथिलेश, पियूष, प्रियांशु, साहित्य, सुशांत, ज्योति, मनीषा, पुष्पा, अंजलि, प्रियम, रोशनी सहित सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी