प्रणव कुमार ने संभाला जिप अध्यक्ष का पदभार
भागलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिषद में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया। यह पद उस समय रिक्त हो गया था, जब पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिए थे।
अध्यक्ष पद खाली रहने के बाद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बीते दिनों भागलपुर जिला अधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा था। जिसमें उन्होंने उपाध्यक्ष होने के नाते अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया था।
जिलाधिकारी ने उनका प्रस्ताव पंचायती राज विभाग को भेज दिया था।इसके बाद पंचायती राज विभाग के उप सचिव गोविंद चौधरी ने भागलपुर डीएम को पत्र भेजकर यह निर्देश दिया कि जब तक जिला परिषद अध्यक्ष का औपचारिक गठन नहीं होता तब तक उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ही जिला परिषद अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे और सभी वित्तीय कार्य भी उन्हीं को सौंपे जाएंगे।
निर्देश मिलने के बाद आज जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ने औपचारिक रूप से जिला परिषद अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया। जिसके साथ परिषद के प्रशासनिक और वित्तीय दोनों प्रकार के कार्यों की जिम्मेदारी अब उनके हाथों में आ गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर