पोषण वाटिका एक शिक्षण अधिगम सामग्री

 


भागलपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पोषण वाटिका होना चाहिए। जिससे बच्चे अपने से उगाई सब्जी या फल खा सकें। इसके तहत बाल संसद तथा ईको क्लब द्वारा एक हरा-भरा वाटिका का निर्माण मध्य विद्यालय जगदीशपुर में किया है।

प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि हमारे विद्यालय में खाली भूमि नहीं है, लेकिन बच्चों के इच्छाशक्ति तथा सक्रियता से छत पर ही क्यारी बना कर विभिन्न प्रकार के शाक, सब्जी, औषधि पौधे लगाए हैं। जब इसमें फल लेते हैं तो बच्चों के उत्साह देखने लायक होता है। साथ ही विभिन्न वर्गों में इससे संबंधित पाठ भी जिससे बच्चों को उस पाठ को कर सीखने का अवसर प्रदान होता है। जैसे वर्ग आठ में एक पाठ है फसल उत्पादन और प्रबंधन जिसमें फसल उत्पादन के विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी है। इस पाठ को बच्चे सभी चरणों को खुद करके सीखते हैं।

इसी प्रकार पेड़ पौधों के विभिन्न प्रकार जैसे पेड़, पौधा, शाक, झाड़ी, लता आदि में विभिन्नता स्पष्ट रूप से कर लेते हैं। साथ ही किसी मौसम कौन सा सब्जी, फूल तथा फल उगते हैं। इसकी भी जानकारी प्राप्त करते हैं तथा हरा भरा रहने से विद्यालय का वातावरण शुद्ध एवं आकर्षक बना रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी