पेड़ से टकराई बस, एक दर्जन यात्री घायल

 


नवादा, 14 मई(हि. स.)। नवादा हिसुआ पथ के बलिया गांव के समीप मंगलवार को एक बस पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में बैठे एक दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। घायलों में तेतरी देवी, छोटन मिस्त्री, ज्योति आनंद, कन्हैया कुमार, करू यादव और देवेंद्र कुमार सभी यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना के बाद हिसुआ थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में भर्ती कराया। घायल यात्री छोटन मिस्त्री ने बताया कि हिसुआ से नवादा आ रही बस बाइक को बचाने के क्रम में बस सीधी पेड़ में टक्कर मार दी। जिससे सभी यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा