पूर्व रेलवे चलाएगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, तीन हजार से ज्यादा होगा बर्थ

 


भागलपुर, 06 नवंबर (हि.स.)। पूर्व रेलवे को बहुप्रतीक्षित दीपावली और छठ त्योहार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए त्योहार विशेष ट्रेन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस पहल का उद्देश्य इस जीवंत और महत्वपूर्ण त्योहार का हिस्सा बनने के इच्छुक श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे ने भागलपुर और नई दिल्ली के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की चार ट्रिपों का आयोजन किया है। 02260 नई दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 14 नवंबर और 17 नवंबर को 18:15 घण्टे रवाना होगी जो अगले दिन 5:15 घण्टे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं 02259 भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 15 नवंबर और 18 नवंबर को भागलपुर से 20:00 घण्टे प्रस्थान करेगी जो फिर अगले दिन 17:00 घण्टे नई दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में दोनों दिशाओं में सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। विशेष ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित बर्थ होंगे। संख्या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के लिए 3000 से अधिक बर्थ सृजित की जाएंगी। भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (02259) की बुकिंग 07 नवंबर से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। मेल/एक्सप्रेस किराए के अलावा, विशेष शुल्क वसूला जाएगा। रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं है। तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा