पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की जयंती मनायी गयी
भागलपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की जयंती मंगलवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में समारोह पूर्वक मनायी गयी । कार्यक्रम की शुरुआत विधायक ने उनके तैल चित्र पुष्पांजलि अर्पित कर किया तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेस जनों ने भी स्व० गाँधी के तैल चित्र पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी अपनी श्रद्धा निर्वेदित कर उन्हें श्रद्धांजली दी।
माैके पर विधायक ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्व० राजीव गाँधी भारत में संचार क्रांति के जनक हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कंप्यूटर क्रांति लाई, जिसकी बदौलत पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन हुआ। स्व० गाँधी ने अपने कार्यकाल में 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देकर देश में सरकार चयन में उनकी भूमिका सुनिश्चित किया। संविधान में संशोधन कर उन्होंने पंचायती राज और शहरी निकायों को अधिकार संपन्न किया। देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए यह देश उन्हें सदा याद करता रहेगा एवं आने वाली पीढ़ी को भी सदा प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ० अभय आनन्द, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, इंटक जिला अध्यक्ष ई० रवि कुमार, डॉ० जय शंकर ठाकुर, रवीन्द्रनाथ यादव, नगर कांग्रेस (मध) अध्यक्ष सौरभ पारिक, रवि हरि, सिद्धार्थ शर्मा, डॉ० प्रदीप सिंह, मंचुन यादव, सैफुल्लाह अंसारी, महिंद्रा मंडल, अजमल अशरफी, मो० सादिक, मो० प्रवेज अख्तर, मनतशा इत्यादि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी